हेलो दोस्तों आजकी हमारी इस पोस्ट और वीडियो के माध्यम से ये बताने जा रहे है की बड़ी बड़ी कम्पनी और मैकेनिक आम जनता को कैसे ठगते है.
आप सभी को पता है जिस तरीके से गर्मियों में तापमान बढ़ रहा है उस तरीके से AC हर एक घर की जरूरत बन जाएगी l
ac खरीदना जितना मुश्किल नहीं है उससे ज्यादा कठिन है AC का मेंटेनेंस (रखरखाव ) उसे हर साल सर्विस,गैस,कंप्रेसर,कंडेंसरक, कैपेसिटर,फैन आदि ऐसी बहुत सारी चीजे है जिनकी प्राइस के बारे में पता नहीं है पर आज हम आपको इन सारी चीजों की प्राइस के बारे बताने जा रहे है और इसे देखने के बाद आपके सारे सवालो का जवाब मिल जायेगा और आप इन ठगो से बचे ,
पूरी डिटेल जानने के लिए इस वीडियो को एक बार जरूर देख ले
१. कंप्रेसर – कंप्रेसर की प्राइस क्वालिटी ,कम्पनी और टन और निर्भर करता है की क्या प्राइस का होगा ,वैसे प्राइस की बात करे तो ५००० हज़ार तक १.५ का कम्प्रेसर मिलजाता है जिसकी प्राइस मार्किट में लोगो से ८००० से १०००० रुपए l
२. कंडेंसर – कंडेंसर हमारे रूम में होने वाली हीट को एक्सचेंज करने का काम करता है यानि की रूम की हीटिंग को अब्सॉर्व करने का काम करता है और ये रूम के हुमिनीडी को बिलकुल काम यानि के न के बराबर कर देता है,और रूम को ठंडा करने का मुख्य काम करता है l और इसकी कीमत मार्किट में 1500 से 2500 तक हो सकती है
३. ३. फैन मोटर सेट – यहाँ आउटडोर के हीट को बाहर निकलने का काम करता है, जिससे की आउटडोर में हीट से कोई कॉम्पोनेन्ट ख़राब नहीं हो l
४.
फैन कैपेसिटर/DC पावर सप्लाई – ये दोनों फैन मोटर को चलने का काम करने है और Dc पावर सुप्प्लाईलर एक ऑप्शनल कॉम्पोनेन्ट है क्यों की हर
किसी आउटडोर में नहीं होता और ये दोनों 200 से लगाकर 600 तक प्राइस में मार्किट में मिल जायेगे l
५. आउटडोर बॉडी – यह आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है 1500 से 2000 की प्राइस में मार्किट में मिल जायेगा l
हम आशा करते है की आप सभी यह जानकारी अच्छी लगी होगी और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्रिबे करे और सपोर्ट करे
धन्यावाद